मंगलवार के दिन हनुमान जी को अर्पित करें ये पांच चीजें

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second
माउंटेन वैली टुडे वेब डेस्क
: हिन्दू धर्म में मंगलवार दिन का विशेष महत्व है। यह दिन हनुमान जी को समर्पित है। इसलिए इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है। मान्यता है कि हनुमान जी अपने जिस भी भक्त से प्रसन्न हो जाते हैं उसके सभी दुःख-दर्द दूर कर देते हैं। इसलिए इन्हें संकट मोचन के नाम भी जाना जाता है। शास्त्रों में यह बताया गया है कि व्यक्ति को अगर हनुमान जी को जल्दी प्रसन्न करना है तो वह कुछ चीजों को अर्पित करके कर सकता है।
 
हनुमान जी को अर्पित करें ये चीजें मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा, लौंग, इलायची और सुपारी अर्पित करने से व्यक्तो को बहुत लाभ मिलता है। इसके साथ शनि द्वारा उत्पन्न हो रहे अशुभ प्रभावों को भी कम किया जा सकता है।

चढाएं नारियल आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पानी भरे नारियल पर सिंदूर लगाएं और उसपर मौली बांध दें। इसके बाद इसे हनुमान जी को अर्पित करें। ऐसा करने से अन्य कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं और वह कई प्रकार के संकटों से बच जाता है।

-अर्पित करें तुलसी की माला 

मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी की माला अर्पित करने से तुरंत लाभ प्राप्त होता है। धनलाभ और समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं। हिन्दू धर्म में तुलसी को बहुत शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन व्यक्ति को यह कार्य जरूर करना चाहिए। 

लगाएं इन चीजों का भोग हनुमान जी को गुड़-चना, इमरती, लड्डू और केसर भात का भोग सर्वाधिक प्रिय है। मंगलवार के दिन इन चारों में से किसी एक भी चीज को अर्पित करने से भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %