पटेल नगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: पेरोल पर चल रहा आरोपी चोरी के दो वाहनों के साथ गिरफ्तार

d 4 (25)
0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

देहरादून:  गुरुवार को शिकायतकर्ता गूलशनवर ने थाने पर आकर अपनी मोटरसाईकिल नम्बर यूपी 12 एएफ 2201 चमनविहार के पास से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

रिपोर्ट में गुलशन ने बताया कि मामा का लडका शहनवाज चमनविहार में एक घर में पेन्ट का काम कर रहा था घर के बाहर उसने अपनी मोटरसाईकिल को खडी कर रखी थी जिसे 20 जून को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली।

शुक्रवार को पुलिस ने दौराने चैकिंग के दौरान कमला पैलेस तिराहा पर आरोपी नाजिम उर्फ कालीझिरी को चोरी के मोटरसाईकिल यूपी 12 एएफ 2201 स्पैलडर प्रो वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक अन्य वाहन एक्टिवा भी चोरी की गई है। जिसे आरोपी के घर से यूए 07 0489 बरामद की गयी। आपको बता दें कि आरोपी के ऊपर पूर्व में भी 13 मुकदमा दर्ज है।

आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुन्दन राम थाना पटेलनगर , राजेन्द्र कुमार थाना पटेलनगर ,कॉन्स्टेबल श्रीकान्त ध्यानी, आशीष कुमार, योगेश सिंह मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %