पाकिस्तान को मिला नया प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ के इस्तीफे के बाद अनवर उल हक संभालेंगे कमान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग होने के साथ ही राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। इसी बीच सरकार और विपक्षी दलों के बीच सहमति होने के बाद अवनर उल हक को पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है।
पीएमओ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पीएम शहबाज़ और नेशनल असेंबली (एनए) में निवर्तमान विपक्षी नेता राजा रियाज ने अनवर उल हक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने के संबंध में राष्ट्रपति अल्वी को सलाह भेजी है। इससे पहले प्रधानमंत्री आवास के बाहर रियाज ने इसकी पुष्टि की थी।
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शहबाज शरीफ और राजा रियाज को लिखी चिट्ठी में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री शरीफ की सलाह पर नेशनल असेंबली को बुधवार को भंग कर दिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-224 ए के तहत नेशनल असेंबली भंग किए जाने के तीन दिनों के अंदर शरीफ और रियाज को मिलकर कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पद पर किसी नेता का नाम तय करना होगा।