ईवीएम-वीवीपीएटी पर एफएलसी को लेकर हुआ कार्यशाला का आयोजन

WhatsApp-Image-2023-08-26-at-4.32.12-PM-999x494
0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

देहरादून: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावआयोग ने देशभर में तैयारियां शुरू कर दी हैंI जिसके तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार राज्य के समस्त जिलाधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, एफएलसी सुपरवाईजर एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। सचिवालय परिसर के वीर चन्द्र सिंह गढवाली सभागार में आयोजित कार्यशाला ईवीएम-वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) को लेकर की गईI

शनिवार को आयोजित इस कार्यशाला के प्रारम्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा वी. षणमुगम ने सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि ईवीएम और वीवीपीएटी की एफएलसी प्रक्रिया की निष्पक्ष व सफल चुनाव कराने में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। निर्वाचन प्रक्रिया के अन्तर्गत विभिन्न कार्यो का नियुक्त अधिकारी द्वारा ही सम्पादित किया जाना है, इनके स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को कार्य नहीं सौंपा जा सकता है।

कार्यशाला के दौरान सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास, व ई.सी.आई.एल. के तकनीकी प्रबन्धक ने एफएलसी प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया। वहीं सभी अधिकारियों को ईवीएम-वीवीपीएटी संचालन की प्रक्रिया बारीकी से समझाते हुए उनके हाथ से भी प्रेक्टिस करायी गयी।

इस दौरान आयोग के प्रतिनिधि के रूप में राकेश कुमार, अपर सचिव, भारत निर्वाचन आयोग ने भी सभी प्रतिभागियों को आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार एफ.एल.सी. प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. वी षणमुगम, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल व प्रताप सिंह शाह के अलावा राज्य के समस्त जिलों के जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी ईवीएम-वीवीपैट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि ने प्रतिभाग किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed