पिकअप दुर्घटना में एक की मौत

देहरादून: धनोल्टी क्षेत्र में ईको पार्क से आगे दवाली वाले कच्चे मार्ग पर लगभग 2 किलोमीटर आगे एक पिकअप वाहन सुबह के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार एक मात्र व्यक्ति की मौत हो गई है।
पुलिस की मीडीया सेल ने जानकारी देते हुये बताया कि मंगलवार सुबह के वक्त पिकअप वाहन दुर्घटना में धनोल्टी के विक्टोरिया होटल में बतौर मैनेजर काम करने वाले टिहरी के ही उप्पु गांव के रहने वाले अनिल नौटियाल (35) पुत्र धर्मानंद की मौके पर ही मौत हो हुई है। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरा है। अनिल दवाली में एक शादी-समारोह में गया था और सुबह के वक्त पिकअप लेकर धनोल्टी की ओर लौट रहा था। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया। परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी गई।