पूर्वी वॉशिंगटन में जंगल में आग से एक की मौत, 185 ढांचे क्षतिग्रस्त 

0 0
Read Time:1 Minute, 41 Second

मेडिकल लेक :  पूर्वी वाशिंगटन में जंगल में आग से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 185 ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आग के करण एक प्रमुख राजमार्ग बंद करना पड़ा है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

प्राकृतिक संसाधन विभाग की प्रवक्ता इसाबेल होयगार्ड ने बताया कि स्पोकेन से लगभग 24 किलोमीटर दूर मेडिकल लेक शहर के पश्चिमी छोर पर शुक्रवार दोपहर आग की लपटें उठनी शुरू हुईं थीं। इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और शनिवार को यह लगभग 38 वर्ग किलोमीटर में फैल गई। काफी मकान और अन्य संरचनाएं आग से तबाह हो गईं। 

होयगार्ड ने बताया कि तेज हवाओं के कारण आग और फैल सकती है इसीलिए लोगों को सुरक्षित निकालने के आदेश दिए जा चुके हैं। आग के कारण राजमार्ग ‘इंटरस्टेट 90’ को बंद करना पड़ा है। परिवहन विभाग ने अपने वेबपेज पर कहा, ‘‘राजमार्ग के दोनों तरफ आग की लपटें उठ रही हैं।’’ होयगार्ड ने बताया कि अभी तक आग के कारण एक मौत की पुष्टि हुई है। ज्यादा जानकारी जारी नहीं की गई है। शहर से सुरक्षित निकाले गए लोगों को रातभर एक हाईस्कूल में आश्रय दिया गया। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %