मौसम का एक बार फिर यूटर्न, बारिश व बर्फबारी के चलते लोग घरों में कैद

3
0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश में बर्फबारी और वर्षा का सिलसिला जारी है। ऐसे में प्रदेशवासियों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। आज यानी शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के निचले हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में सुबह से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्र गंगोत्री, हर्षिल , मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा, यमुनोत्री सहित पर्यटन स्थल सांकरी आदि स्थानों में जमकर बर्फबारी हो रही है।

जनपद रुद्रप्रयाग में भी बीते 24 घंटों से बारिश जारी है। जबकि केदारनाथ धाम, त्रियुगीनारायण, तुंगनाथ, चोपता,सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में  बर्फबारी हो रही है। शीतकालीन सीजन में इस प्रकार की बारिश व बर्फबारी पहली बार हुई है। बारिश व बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। वहीं, बीते 24 घंटों से हो रही बारिश व बर्फबारी के चलते लोग घरों में कैद है। मौसम विभाग ने हिमपात और भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड के मौसम में अचानक बदलाव के कारण किसानों और पर्यटन कारोबारियों की उम्मीद फिर से जागी हैं। किसान आशा कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में अधिक हिमपात और वर्षा होने से सूखे की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आ सकती है और जिससे फसलों को लाभ मिलेगा। दरअसल,वर्षा और हिमपात से भूमि में नमी का स्तर बढ़ सकता है, जो फसल उत्पादन के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। वहीं, पर्यटन कारोबारियों को भी व्यवसाय में अधिक लाभ की उम्मीद है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %