सावन के तीसरे सोमवार को देवभूमि में हर-हर महादेव की गूंज

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

देहरादून: सावन के तीसरे सोमवार को दून ऋषिकेश व धर्मनगर हरिद्वार में मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। देवभूमि के शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज हैं। विशेष पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तों की लाइनें मंदिरों में लगी है। आज देवभूमि भोले की भक्ति में रमी है।

प्रदेश की राजधानी स्थित टपकेश्वर महादेव में सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। उन्होने शिवलिंग पर जल चढ़ा अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों का दूसरा जबकि मैदानी क्षेत्र का तीसरा सोमवार है। शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर चकराता पहुंचे है, जोकि क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे।

विकास नगर के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। ज्योतिषाचार्य आचार्य डॉ. सुशांत राज ने बताया कि सावन की संक्रांति से पर्वतीय क्षेत्रों में सावन शुरू होता है इसके पीछे की वजह पहाड़ी लोग सूर्य को मानते हैं। जबकि, मैदान में चंद्रमा से सावन को शुरू मानते हैं। हिंदू धर्म में ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य मास और चंद्र मास होता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %