तीसरे दिन मिला कोसी नदी में डूबे दूसरे सैन्य कर्मी का शव

0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

नैनीताल: बीते रविवार को नैनीताल जनपद के सीमावर्ती अल्मोड़ा जनपद के भुजान में कोसी नदी में डूबे दूसरे सैन्य कर्मी शव करीब 36 घंटे के बाद बरामद हो गया। बताया गया है कि शव सुबह करीब 11 बजे घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर रतौड़ा पुल से भी 500 मीटर आगे कोसी नदी में पानी कम हो जाने की वजह से नदी में फंसी हुई स्थिति में पाया गया। इससे पूर्व सोमवार को भी यहां तलाश की गई थी, किंतु तब नदी में पानी अधिक होने की वजह से उसका कुछ पता नहीं चला था।

शव के मिल जाने के बाद पहले से वहां पहुंचे मृतक के परिजनों से शव की शिनाख्त 21 वर्षीय संजय पांडे निवासी थराली, ग्वालदम जिला चमोली के रूप में की। बताया गया है कि इस घटना में संजय के नदी में बहने पर 25 वर्षीय रवि कुमार यादव पुत्र लाल चंद्र यादव निवासी सीकरी राजस्थान उसे बचाने के लिए नदी में कूदा था लेकिन उसकी भी मौत हो गई थी और उसका शव रविवार को ही घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर दूर बरामद हो गया था।

दोनों मृतक भारतीय सेना की एयरफोर्स यूनिट भवाली में संविदा कर्मी थे। वह अन्य पांच युवकों के साथ रविवार को भुजान के पास कोसी नदी में नहा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

शव की तलाश करने में बेतालघाट थाने के उपनिरीक्षक रमेश पंत, एसडीआरफ के उप निरीक्षक मनोज रावत तथा उनकी टीम एवं एयर फोर्स स्टेशन भवाली के चंदन रौतेला, महेंद्र सिंह, प्रदीप मेहता, कमल जोशी, सुरेंद्र सिंह व प्रेम सिंह आदि कर्मियों एवं स्थानीय लोगों का सहयोग रहा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %