रमजान के दूसरे जुमे पर रोजेदारों ने नमाज अदा कर मांगी मुल्क के अमन चैन की दुआएं

0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

हरिद्वार: धर्मनगरी के उपनगर ज्वालापुर और देहात क्षेत्र की मस्जिदों में रमजान के दूसरे जुमे की नमाज रोजेदारों ने अता की। मदीना मस्जिद में हाफिज मेहताब आलम कोटरवान में कारी मुबारक अली जामा मस्जिद में हुसैन अली मंडी की मस्जिद में हाफिज कुतबुद्दीन और मौहल्ला तेलियान में मौलाना इकबाल ने नमाज अदा कराकर मुल्क में अमन व चैन की दुआएं मांगी।

इस मौके पर मौलाना आरिफ ने कहा कि रोजेदारों को पांचों वक्त की नमाज पाबंदी के साथ पढ़नी चाहिए। अधिक से अधिक कलाम पाक की तिलावत करें। जरूरतमंदों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। खुदाताला अपने बंदे को एक नेकी के बदले सत्तर नेकियां नवाजता है। उन्होंने कहा कि माहे रमजान में जकात फितरे का भी विशेष ध्यार रखते हुए ऐसे जरूरतमंदों की मदद करें जो इसके लिए असली हकदार हैं। इंसानियत का पैगाम देते रहें।

हाफिज कुतुबुदीन एवं मेहताब आलम ने कहा कि झूठ फरेब चुगलखोरी से परहेज रखें। किसी का भी बुरा न करें। रोजा बुराइयों को समाप्त कर रोजेदार को अच्छाइयों की ओर अग्रसर करता है। उन्होंने रोजेदारों से अपील करते हुए कहा कि कुरान हदीस की बातों पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। अनावश्यक रूप से किसी भी बात में तूल ना दें। इबादत करते रहें। अपने रब से दुआएं मांगते रहें। रमजान में दूसरी जुमे की नमाज के लिए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम किए थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %