महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर सीएम योगी ने उन्हें किया नमन, प्रदेशवासियों को दी बधाई
Raveena kumari October 28, 2023
Read Time:50 Second
लखनऊ: रामायण के रचयिता और जन जन के संत महार्षि वाल्मीकि की जयंति पर सीएम योगी ने उन्हें नमन किया। इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को बधाई भी दी। सीएम योगी ने एक्स हैंडल पर लिखा- नाधयो व्याधयश्चैव रामे राज्यं प्रशासति।
पक्वसस्या वसुमती सर्वौषधिसमन्विता॥ प्रदेश वासियों को वाल्मीकि जयंती की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से जन-जन का साक्षात्कार कराने वाले, ‘आदिकवि’ महर्षि वाल्मीकि की पावन जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।