सोशल मीडिया पर गंगा किनारे अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक-युवती पर मुकदमा दर्ज
Raveena kumari November 22, 2024
Read Time:1 Minute, 8 Second
ऋषिकेश: गंगा किनारे अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर गंगा किनारे का एक युवक और युवती का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा था।
जिसकी प्रथम दृष्टया जांच करने पर उक्त वीडियो जानकी सेतु के पास लक्ष्मणझूला क्षेत्र का होना पाया गया है। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।