20 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, हेमकुंड साहिब मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य जोरों पर

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरुवात हो चुकी है। इसके साथ ही हेमकुंड साहिब की यात्रा आगामी 20 मई से आरंभ होने जा रही है। पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाकर मार्ग बनाने का कार्य सेना के जवानों ने 20 अप्रैल से शुरु कर दिया था। शुक्रवार को सेना के जवान हवलदार मलकीत सिंह एवं हवलदार हरसेवक सिंह मार्ग से बर्फ हटाकर रास्ता बनाते हुए गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के प्रबंधक गुरनाम सिंह एवं अन्य सेवादारों के साथ मिलकर हेमकुंड साहिब पहुंचे। भारतीय सेना के 418 इंडीपेन्डेंट इंजीनियर कार्प. के जवानों द्वारा हेमकुंड साहिब से पहले अटलाकोटी ग्लेशियर को काटकर 4 फुट चौडा मार्ग बना दिया गया है।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि पावन स्थल हेमकुंड साहिब में भी बर्फ है एवं सरोवर भी पूरी तरह से बर्फ से ढका है। कल से भारतीय सेना के जवान, ट्रस्ट सेवादारों के साथ मिलकर हेमकुंड साहिब से नीेचे आने वाले मार्ग से बर्फ हटाने व मार्ग को दुरूस्त करने के कार्य में जुट जाएंगे। मौसम की परिस्थिति को देखते हुए भारतीय सेना के जवानों ने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया है कि पैदल मार्ग से बर्फ हटाने व मार्ग को चौडा करने का कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से भी आश्वस्त किया गया है कि 20 मई से शुरु होने वाली यात्रा में किसी प्रकार व्यवधान व विघ्न नहीं आएगा एवं श्रद्धाुलू निर्विघ्न यात्रा करके गुरूघर का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %