पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई, तो होगा विधानसभा का घेराव : कर्मचारी महासंघ

0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

कुल्लू: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ द्वारा रविवार को कुल्लू जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन किया गया। हजारों की संख्या में जुटी कर्मचारियों की भीड़ ने प्रदेश सरकार को चेतावनी भी जारी की है कि अगर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल नहीं किया गया तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर रविवार को संकल्प रैली में हजारों की भीड़ जुटी। कर्मचारियों द्वारा विशाल रैली निकाल कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई तथा उसके बाद लाइब्रेरी के सामने वाले मैदान में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करना होगा। सरकार अगर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल नहीं करते तो कर्मचारी उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

उन्होंने कहा पूर्व में कर्मचारियों पर पानी की बौछारें की गई, तबादले किए गए वो सब कुछ भूलने को तैयार हैं लेकिन सरकार को पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करनी होगी। उन्होंने मंच के माध्यम से सरकार को चेताया कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं करती उस समय तक कर्मचारी संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने साफ कहा कि आने वाले मानसून सत्र में शिमला में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसकी योजना तैयार कर ली गई है। सभा में मौजूद सभी कर्मचारियों ने साथ मिलकर संकल्प लिया कि जबतक पुरानी पेंशन बहाली नहीं हो जाती उस समय तक वह साथ मिलकर संघर्ष जारी रखेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %