मुख्यमंत्री से मिले विभिन्न कर्मचारी संगठनों से जुड़े पदाधिकारी
Raveena kumari November 22, 2021
Read Time:1 Minute, 2 Second
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को सीएम आवास पर प्रदेश भर के विभिन्न कर्मचारी संगठनों से जुड़े पदाधिकारिकारियों ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री से कर्मचारी संगठनों ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हित में हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार सरलीकरण और समाधान के सूत्रवावाक्य पर कार्य कर रही है, जो मुद्दे सरकार के सामने हैं उनका त्वरित गति से समाधान किया जाएगा ।
इस दौरान अरुण पांडेय, प्रताप सिंह पंवार, बीएस रावत समेत विभिन्न अधिकारी.कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।