नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के अधिकारियों ने वित्त मंत्री से की भेंट

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

देहरादून: भारत सरकार के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक से संबंधित उच्चाधिकारी ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय में वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।

टीम के लीडर के रूप में डिप्टी सीएजी संध्या शुक्ला ने लेखापरीक्षा से संबंधित गतिविधियों के संबंध में वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल को जानकारी दी। बैठक में राजकोषीय एवं वित्तीय अनुशासन एवं प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान जानकारी दी गई कि उत्तराखंड आईएफएमएस सिस्टम अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर कार्य कर रहा है। इसके माध्यम से डीबीटी प्रणाली को कारगर ढंग से संचालित किया जा रहा है।

वित्त मंत्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में आय के साधन सीमित हैं इसलिए वित्तीय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा और मितव्ययता संबंधी उपायों को लागू किया जायेगा। प्रदेश की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए आपसी समन्वय पर बल दिया जायेगा। इस संबंध में नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक से संबंधित सुझावों को भी लागू करने का प्रयास किया जायेगा।

बैठक में सचिव वित्त सुरेन्द्र पाण्डेय निदेशक लेखा अहमद इकबाल प्रिंसिपल एकाउंट जनरल उत्तराखंड प्रवीन्द्र यादव और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %