भारतीय दूरसंचार सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुख्यमंत्री धामी से की भेंट

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

मुख्यमंत्री धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में भारतीय दूरसंचार सेवा के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की। प्रशिक्षु अधिकारियों का दल स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों के अवलोकन हेतु उत्तराखण्ड के भ्रमण पर आया है। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला समय तकनीकी का है। दूरसंचार के प्रशिक्षु अधिकारी अमृत काल में देश को शिखर पर ले जाने में सहयोगी बनेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का फोकस भी सूचना प्रौद्योगिकी के विकास पर है। मिशन कर्मयोगी का मंत्र भी प्रधानमंत्री ने दिया है। अब सेवा का अर्थ है सेवा करना। हम किसी भी सेवा में हों, हमें मिशन मोड़ में रहकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर नेशनल टेलीकॉम इंस्टीट्यूट गाजियाबाद के निदेशक सुभाष केसरवानी ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक गैरोला, प्रशिक्षु तपन प्रकाश झा, पार्थ बन्ना, राहुल नरेडी, शुभम, मनोज कुमार, सौरभ कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %