शिक्षा मंत्री आवास पर प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

0 0
Read Time:1 Minute, 38 Second

देहरादून: अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री आवास के पास प्रदर्शन कर रहे दो दर्जन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गुरूवार को अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में यमुना कालोनी के पास एकत्रित हुए जहां से उन्होंने शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के आवास के लिए कूच किया। जहां पर पुलिस ने बैरकेडिंग लगाकर उनको रोक दिया। इस दौरान पुलिस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंक झोंक हुई।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की मांग थी कि एनटीए को बैन किया जाये तथा देहरादून में एक सरकारी विश्वविघालय खोला जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का बाजारीकरण बन्द किया जाये तथा प्रदेश के सभी महाविघालयों में शिक्षकों की पूर्ति हो। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनकी यह मांगे शीघ्र पूरी नहीं हुई तो एनएसयूआई प्रदेश भर में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। प्रदर्शन के पश्चात पुलिस ने दो दर्जन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %