उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक

0 0
Read Time:3 Minute, 40 Second

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आठ दिवसीय चिंतन शिविर सोमवार से रायवाला स्थित आरौवैली आश्रम में शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ अखिल भारतीय कार्यकारिणी की समिति भाग लेगी। वहां राजधानी में होने जा रही अहम बैठक की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक की स्थिति को परखने के लिए राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने अरोवाली आश्रम का दौरा किया और पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

असल में राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद संघ की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत चार अप्रैल पहुंचेगे. वहीं संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के कुछ अन्य पदाधिकारी 3 अप्रैल की शाम को रायवाला और कुछ 4 अप्रैल को पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक संघ की चिंतन बैठक में संघ के कार्यों की समीक्षा के साथ ही विस्तार और भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर मंथन किया जाएगा। पिछले दिनों की संघ प्रमुख ने कहा था कि देशभर में संगठन का विस्तार किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा स्वयंसेवकों को जोड़ा जाएगा. वहीं संघ की चिंतन बैठक को देखते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही आरौवैली आश्रम पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. डीजीपी ने संघ प्रमुख के रूट प्लान के अनुसार ट्रैफिक को लेकर दिशा निर्देश दिए।

पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और वाराणसी पहुंचे थे। गोरखपुर में संघ प्रमुख से राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की थी और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया था। वहीं गोरखपुर प्रवास के दौरान संघ प्रमुख ने स्वयंसेवकों के परिजनों के साथ मुलाकात की थी। वहीं राज्य में भारतीय जनता पार्टी की फिर से सरकार बनने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत पहली बार राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. हालांकि संघ प्रमुख पूरे देश का भ्रमण संगठन को मजबूत करने के लिए करते रहते हैं. लेकिन राजधानी देहरादून में वह बीजेपी सरकार बनने के बाद पहली बार पहुंच रहे हैं। हालांकि पिछले साल संघ प्रमुख ने राज्य के हल्द्वानी का दौरा किया था. माना जा रहा है कि राज्य के सीएम समेत वरिष्ठ मंत्री संघ प्रमुख से मिलने के लिए पहुंचेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %