अब कम होगा बच्चों के बस्ते का बोझ, नए सत्र को लेकर निर्देश जारी

111
0 0
Read Time:1 Minute, 34 Second

देहरादूनः उत्तराखंड में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। जहां बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने के लिए एक अच्छा कदम उठाया है।

दरअसल, प्रदेश में एक अप्रैल से शुरू होने वाले शिक्षा के नए सत्र में सभी निजी स्कूल केवल एनसीईआरटी की ही किताबें लगाएंगे। इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने निर्देश जारी किए हैं। कहा कि यदि कोई भी निजी स्कूल छात्रों को एनसीईआरटी के अलावा अन्य पुस्तकें लगाएगा तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा अधिकारी का कहना है कि बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने के लिए यह विशेष कदम उठाया गया है।  

शिक्षा अधिकारी के मुताबिक उनके पास ऐसे कई निजी स्कूलों की शिकायतें आ रही थीं। जिसमें एनसीईआरटी के निर्धारित पाठ्यक्रम के अलावा अन्य किताबें लगाई जाती है। ऐसे में बच्चों के बस्ते का बोझ बढ़ने के साथ-साथ अभिभावकों को आर्थिक समस्या से जूझना पड़ता है। वहीं, अब जारी निर्देश में यदि किसी स्कूल की ओर से ऐसा किया जाता है, तो सख्त कार्रवाई जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed