क्रास वोटिंग पर कांग्रेस सख्त, अध्यक्ष-बोले ऐसे लोगों की जरूरत नहीं

0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

देहरादून: कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों की पार्टी में जरुरत नहीं है। इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल होना पार्टी के लिए सुखद नहीं है। पार्टी जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अगला कदम उठाएगी।

राष्ट्रपति चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष को अंतरात्मा से मतदान करने की अपील की थी। कांग्रेस के एक विधायक के एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की बातें और दूसरे विधायक का वोट गलत तरीके से मतदान करने पर अमान्य हो गया। यह कांग्रेस के लिए कमजोर कड़ी पार्टी के लिए आने वाले दिनों में और मुसीबत खड़ा कर सकती है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि क्रॉस वोटिंग को पार्टी को धोखा देने वाली बात है। इसे लेकर अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात कर इस पर विस्तृत रिपोर्ट बनाने को कहा है।

उन्होंने कहा कि दो विधायक वोटिंग करने क्यों नही पहुंचे। साथ ही क्रॉस वोटिंग की जानकारी हाईकमान को देने के साथ समिति का गठन को कहा है। उनका कहना है कि इन लोगों ने पार्टी के पीठ पर चाकू घोंपने का काम किया गया है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति ने ऐसा काम किया है और वो इतना ही वीर है तो उसे खुलकर पार्टी का विरोध करना चाहिए। ऐसे लोगों को पार्टी छोड़कर चले जाना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने क्रास वोटिंग को गलत बताते हुए कहा कि यह अपराध बड़ा है और पार्टी हित में नहीं है। ऐसे में जल्द ही उनके द्वारा विधानमंडल दल की बैठक बुलाई जाएगी। इस पूरे प्रकरण पर विस्तृत बातचीत की जाएगी और जिस व्यक्ति ने ऐसा किया है उसके खिलाफ संगठन स्तर पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह अपराध बड़ा है, इसे क्षमा नहीं किया जा सकता है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो निर्णय लिया था उस निर्णय के खिलाफ जाने का काम करना पार्टी विरोधी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %