निर्वासित तिब्बती प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने दी लोसर की बधाई

धर्मशाला: निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री सिक्योंग पेंपा सेरिंग ने पारंपरिक तिब्बती नव वर्ष लोसर 2149-वाटर-टाइगर के वर्ष के अवसर पर तिब्बतियों को बधाई दी है। कल वीरवार से शुरू हो रहे लोसर की पूर्व संध्या पर उन्होंने अपने संदेश में तिब्बत और तिब्बत से बाहर रह रहे तिब्बती समुदाय को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और उनकी आकांक्षाओं व इच्छाओं केे पूरा होने की कामना की है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि तिब्बत का मुद्दा जल्द सुलझ जाएगा और तिब्बत और तिब्बत से बाहर रह रहे तिब्बती जल्द ही फिर से आपस में मिल पाएंगे।
पेंपा सेरिंग ने कहा कि दुनिया के सबसे सफल शरणार्थी समुदाय के रूप में, हम अपनी सफलता की कहानी मुख्य रूप से परम पावन दलाई लामा के बलिदान, मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व के दम पर है। उन्होंने कहा कि तिब्बतियों की पुरानी पीढ़ी के प्रति भी आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी आजीवन कड़ी मेहनत और योगदान ने अंतरराष्ट्रीय पहचान और स्वीकृति प्राप्त करने में विकास का मार्ग निर्धारित किया है जिसका हम आज आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक परम पावन दलाई लामा के स्वास्थ्य का सवाल वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
पेंपा सेरिंग ने कहा कि जहां तक 27 मई 2021 को पदभार ग्रहण करने के बाद से सिक्योंग के रूप में मेरी जिम्मेदारी का सवाल है, 16वें कशाग ने मेरे घोषणापत्र में उल्लिखित प्रतिबद्धताओं के अनुसार काम कर रहे हैं। हमारी प्रगति में बाधा डालने के लिए, चीन ने बार-बार हमारे समुदाय में घुसकर हमारे उद्देश्य को रोकने के लिए जासूसी की है। इसे ध्यान में रखते हुए, हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि हम क्षेत्रवाद और संकीर्णतावाद की क्षुद्रता में लिप्त न हों, और इसके बजाय तिब्बतियों और अन्य जातीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ चीन द्वारा किए गए मानवाधिकार अपराधों के खिलाफ बोलने के लिए अपना सारा ध्यान और प्रयास लगाएं।
उन्होंने कहा कि निर्वासन में हमारे लोकतंत्र के सुचारू रूप से चलने को बनाए रखने के लिए परम पावन दलाई लामा की महान इच्छाओं के अनुसार अपनी मौलिक जिम्मेदारियों को लगन से निभाने का प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने सभी तिब्बततियों की शांति, समृद्धि और खुशी की कामना करते हुए दलाई लामा की लंबी उम्र की भी कामना की है।