प्रदेश में कोरोना के 19 नए मामले आए
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मरीज सामने आए हैं। आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश भर में 27 सौ से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाए गए हैं।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल 6221 लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। प्रदेश भर के कुल 7 जिले में 19 कोरोना संक्रमण के मरीज आए। छह जिले में एक भी नया मामला नहीं आया। इनमें अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी शामिल है।
राज्य के देहरादून 08, चमोली 05, पौड़ी गढ़वाल 02, बागेश्वर,नैनीताल,रुद्रप्रयाग,उधमसिंह नगर में 1-1 मामले सामने आए। प्रदेश में आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य भर में 28 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। अभी भी सक्रिय मरीज की संख्या 378 है। प्रदेश में कोरोना बचाव के लिए 718 केंद्रों पर कुल 2790 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं।