एन एच 5 ने दस दिनों की समय सीमा का कार्य, सिर्फ सात दिनों में किया पूर्ण: पुल की रिपेयरिंग का था कार्य

WhatsApp Image 2021-04-27 at 7.25.05 PM (1)
0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

रिकाॅंगपियो/किन्नौर: नैशनल हाइवे की कार्य क्षमता की महारथ का हम सबको अंदाजा है। उनकी कार्य मुस्तैदी के अनेक उदाहरण हैं। असंभव को संभव में बदलने में एन एच माहिर माना जाता है। उनकी इस उत्तम कार्यशैली का एक और उदाहरण हिमाचल में देखने को मिला।

बता दें कि, उप इकाई क्षेत्र के उपतहसील टापरी से लगभग दो किलोमीटर आगे उतरनी ढांग के समीप सतलुज नदी पर बने लोहे के पुल का रिपेयीरंग कार्य चल रहा था।

इस कार्य को पूर्ण करने के लिए एन एच 5 विभाग ने प्रशासन से सिर्फ दस दिन का समय माॅंगा था। परन्तु एन एच 5 के कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार युद्ध स्तर पर कार्य किया गया कि, दस दिन की समय सीमा के कार्य को उन्होंने मात्र सात दिनों में ही पूर्ण कर तैयार कर दिया ।

इसके साथ ही अब इस पुल से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही भी शुरु हो चुकी है। विभाग की इस कार्य मुस्तैदी से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। साथ ही स्थानीय निवासी एन एच 5 के इस कार्य की जमकर सराहना कर रहे हैं

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %