नव विवाहिता बंगाली महिला पर्यटक की सेल्फी लेते समय फिसलने से मौत

0 0
Read Time:3 Minute, 38 Second

किन्नौर/रिकांगपिओ: किन्नौर के कल्पा रोघी सम्पर्क सड़क मार्ग पर सुसाइड प्वॉइंट नामक स्थान पर शुक्रवार को एक नवविवाहिता महिला पर्यटक की सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से मौत हो गई है। मृतका की पहचान जयिता दास (27बर्ष) पत्नी राहुल पोधर निवासी ओ /4 चन्दरनाथ सिमलैलेन कलकत्ता के रूप में हुई है । वहीं पुलिस की क्यू आर टीम ने महिला के शव को कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से निकाला तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ के शव गृह में रखा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका जयिता दास जिसकी शादी गत माह 20 फरवरी को राहुल पोधर के साथ हुई थी तथा वह अपने पति के साथ शिमला से टैक्सी करके किन्नौर में घूमने आई थी। दोनों शिमला से सांगला गए थे। वीरवार को सांगला से कल्पा आ ।शुक्रवार दोपहर बाद दोनों रोघी के पास सुसाइड प्वॉइंट नामक स्थान पर घूमने गए थे तथा वहां पर मृतका जयिता सेल्फी ले रही थी कि अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह अनियन्त्रित होकर लगभग 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना रोघी प्रधान ने पुलिस को दी जिस पर घटना की सूचना मिलते ही एस पी किन्नौर अशोक रत्न, एस डी एम कल्पा स्वाति डोगरा व रिकांगपिओ थाना प्रभारी अनिल पुलिस की क्यू आर टी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा लगभग तीन घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को लगभग 400 मीटर गहरी खाई से निकाला।

गौरतलब है कि अभी तक इस स्थान पर तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है व एक अन्य युवक द्वारा खुदकुशी करने की भी कोशिश की गई है ।

वहीं एस पी किन्नौर ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है तो वहीं मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है तथा परिजनों के यहां पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा ।

उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि कपल के परिवार से भी पूछताछ की गई तो उन परिवार का कहना है कि दोनों शादी करके काफी खुश थे जबकि शव का पोस्टमार्टम परिवार के आने के बाद ही की जाएगी।

वही डीसी ने कहा कि रोघी क्षेत्र सुसाइड पॉइंट पर दो पुलिसवालों को तैनात किया गया है जबकि टूरिस्ट सीजन के चलते उस पॉइंट को फिलहाल बंद नहीं किया जा सकता हैं। परंतु उस स्थान पर हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं ताकि हर गतिविधि पर नजर रखा जा सके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %