केएमवीएन में नए एमडी तोमर ने संभाला कार्यभार
नैनीताल: केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास के नए एमडी यानी प्रबंधन निदेशक के पद पर 2014 बैच के आईएएस अधिकारी विनीत तोमर ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर श्री तोमर ने निगम की आय बढ़ाने के लिए हर संभव उपाय करने की बात कहीं।
उल्लेखनीय है कि मैकेनिकल इंजीनियर भी रही श्री तोमर इससे पूर्व चंपावत के डीएम रहे हैं। गत 22 अप्रैल को उनकी जगह केएमवीएम के एमडी नरेंद्र सिंह भंडारी को चंपावत का नया डीएम बनाया गया तो उन्हें परिवहन निगम का एमडी बनाया गया था। किंतु पांच दिन बाद ही उनके स्थानांतरण आदेश को संशोधित कर उन्हें केएमवीएन का नया एमडी बनाया गया है। इस प्रकार श्री भंडारी एवं श्री तोमर ने एक.दूसरे को प्रतिस्थापित किया है।
कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व निगम मुख्यालय पहुंचने पर श्री तोमर को निगम के महाप्रबंधक एपी वाजपेयी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस मौके पर श्री तोमर ने आदि कैलाश यात्रा, गैस, खनन एवं पेट्रोल पंप की यूनिटों में बेहतर कार्य करने की बात कही। कहा कि आदि कैलाश यात्रा में इस वर्ष 2000 लोगों को ले जाने का लक्ष्य रहेगा। गरमपानी व सुनकिया में नए पेट्रोल पंप लगाने का कार्य गतिमान है। ताड़ीखेत, राइआगर पिथौरागढ़, नैनीताल में एरीज के पास एवं सिडकुल रुद्रपुर में पेट्रोल पंप खोलने की योजना है। घरेलू गैस की होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने काठगोदाम व चंपावत में निगम की बंद पड़ी फैक्टरियों की भूमि का सदुपयोग करने की बात भी कही।