राष्ट्रीय निषाद पार्टी ने उत्तराखण्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की

0 0
Read Time:3 Minute, 18 Second

देहरादून: राष्ट्रीय निषाद पार्टी ने उत्तराखण्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष एवं मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी को अपना समर्थन पत्र सौंपा। जिसमें निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चौतन्य यादव ने उत्तराखण्ड में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की घोषणा के साथ-साथ उनके लिए चुनाव प्रचार में पूर्ण सहयोग व सहायता करने का आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब, निर्धन, बेसहारा, पिछड़े सभी की लडाई लडती है। पिछली कंाग्रेस सरकारों ने जो योजनायें इन वर्गों के लिए चलाई थी

उसके आधार पर व कांग्रेस पार्टी ने जो अपने चुनावी प्रतिज्ञा पत्र/घोषणा पत्र में कमजोर वर्गों के लिए जो-जो योजनायें, कार्यक्रम घोषित किये हैं उनसे प्रभावित होकर कंाग्रेस के लिए काम करने का निश्चय किया है।
इस अवसर पर निषाद पार्टी के समर्थन का स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि कमजोर वर्ग की लडाई कांग्रेस पार्टी ने सदैव लडी है। यूपीए सरकार के समय तथा प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हमारी तमाम योजनाएं महिलाओं, युवाओं, वंचित वर्गों के लिए थी हमने महिलाओं, युवाओं तथा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की जो भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही बन्द कर दी। आज भी कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रतिज्ञा पत्र में चार लाख युवाओं को रोजगार देने, गैस सिलिण्डर 500 रूपये करने, प्रत्येक परिवार को 40 हजार रूपये देने, गन्ना किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने, पर्वतीय तथा मैदानी इलाके के किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लाने का वादा किया है। कांग्रेस पार्टी ने हर वर्ग के विकास को लेकर चलने का विजन रहा है। किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील राठी ने निषाद पार्टी के समर्थन का स्वागत करते हुए कहा कि हरिद्वार, उधमसिंहनगर आदि जिलों में निषाद पार्टी का अच्छा प्रभाव है जिसका लाभ निश्चित रूप से कांग्रेस प्रत्याशियों को मिलेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %