राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंबाकू नियंत्रण पर गोष्ठी

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

गोपेश्वर: स्वास्थ्य विभाग चमोली के तत्वावधान में एनएचएम की ओर से विकास खंड जोशीमठ के राजकीय इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका इंटर कॉलेज, बदरीनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, और आदर्श पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता के साथ ही विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वयक राजवीर सिंह कुंवर और तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के ललित मोहन ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर यह कार्यक्रम जिले के विभिन्न विद्यालयों में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत आयोजित गोष्ठी में स्कूली छात्रों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करने के साथ ही अपनी दिनचर्या की समय सारणी बनाये जाने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारें में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरस्कार वितरित किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %