गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने किए श्री हरिनारायण के दर्शन

0 0
Read Time:2 Minute, 25 Second

देहरादून: अपने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के तहत भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ पहुंचे गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत गुरुवार को प्रातः भगवान बदरी विशाल के दर्शन-पूजन किया।

इस दौरान उन्होंने भगवान बदरी विशाल से सुखद चार धाम यात्रा के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में पहुंचने पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ बी डी सिंह, धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया।

बदरीनाथ भ्रमण के दौरान उन्होंने बद्रीनाथ मास्टर प्लान एवं यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। भ्रमण के दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार डिमरी व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

बदरीनाथ से लौटते हुए सांसद गढ़वाल ने गोविंदघाट गुरुद्वारा पहुंचकर श्री हेमकुंड साहिब-लोकपाल यात्रा की विस्तृत जानकारी ली। गुरुद्वारा गोविंदघाट में मत्था टेका। यहां हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने सरोपा भेंट कर पूर्व सीएम व सांसद श्री रावत का सम्मान किया। इस दौरान बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार व भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट भी उनके साथ रहे।

गढ़वाल सांसद ने बद्रीनाथ हाई वे पर भगत होटल से वन विभाग तक सड़क के धंसाव का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल से वार्ता कर वर्षांत से पूर्व आवश्यक कार्रवाई करने की अपेक्षा की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %