मतदाता जागरूकता दिवस पर नागरिक विचार मंच ने मतदाताओं को किया जागरूक

कोटद्वार: ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच के तत्वधान में मंगलवार को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विचार मंच के अध्यक्ष एवं कार्यसमिति के सदस्यों का एक दल विचार मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी की अध्यक्षता में क्षेत्र भ्रमण पर गया और उन्होंने मतदाताओं को आगामी 14 फरवरी 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए अपील किया।
इस दौरान सदस्यों के द्वारा बालासौड़, सीताबपुर, हरसिंहपुर, कौड़िया, शिब्बूनगर, पदमपुर एवं काशीरामपुर का सघन भ्रमण किया गया एवं नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस मौके पर शिव प्रकाश कुकरेती, प्रकाश कोठारी, नरेंद्र सिंह रावत, ओमप्रकाश बड़थ्वाल, श्रीमती शशिकिरन, श्रीमती विद्या नवानी, डॉ0 रमेश चंद्र नैथानी, जनार्दन प्रसाद ध्यानी, प्रवेश चंद्र नवानी और राजेश कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।