बारिश-लैंडस्लाइड के चलते मसूरी बेहाल, लगा कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

मसूरी:  उत्तराखंड में बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी बारिश की वजह से कई इलाकों में लैंडस्लाइड की घटना हुई। मसूरी में एक कार लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई थी। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। मसूरी-टिहरी बाईपास पर बाटा घाट के पास लैंडस्लाइड की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारी जेसीबी की मदद सड़क से मलबा हटाने में लगे हुए है।मसूरी-टिहरी बाइपास के अलावा देहरादून-मसूरी रोड पर गलोगी पावर हाउस पास भी लैंडस्लाइड ने मुसाफिरों की दिक्कतें बढ़ा रखी है। यहां पर लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे है, जिसकी चपेट में शनिवार को एक कार भी आ गई थी। हालांकि इस दौरान कार सवार लोग बाल-बाल बच गए थे।

मसूरी-देहरादून मार्ग पर लैंडस्लाइड की वजह से लंबा जाम लगा हुआ है। मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मसूरी-देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, मार्ग खुलने पर गाड़ियों को धीरे-धीरे करने निकलवाया जाएगा। रात को सुरक्षा की दृष्टि से मसूरी-देहरादून मार्ग को बंद किया जा रहा है, जिससे किसी प्रकार की घटना ना हो।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %