मां के दर पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

ऊना: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शुक्रवार को विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरवार पहुंचे और मां की पावन पिंडी के दर्शन किए। मंदिर परिसर में पहुंचने पर पुजारियों ने उनका स्वागत किया। पुजारी नभ कालिया और तिलक कालिया ने उनकी हाजिरी मां चिंतपूर्णी के चरणों में लगवाई।

मंदिर प्रशासन द्वारा मां की चुनरी और मां की तस्वीर देकर उनको सम्मानित किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के मंदिरों के सौंद्रीयकरण को लेकर प्रयासरत है, जिसके लिए सरकार द्वारा धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। चिंतपूर्णी मंदिर के विस्तारीकरण के लिए प्रशासन द्वारा ज़मीन खरीद ली गई है और अगर और जमीन की जरूरत पड़ी तो प्रशासन द्वारा जो व्यक्ति जमीन देने के लिए तैयार है, से जमीन ले ली जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से भी इस विषय पर चर्चा कर ली है। शुभ मुहूर्त देखकर जल्द ही मंदिर के विस्तारीकरण का शिलान्यास कर दिया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %