एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री हैं जयराम ठाकुर : मुकेश अग्निहोत्री

0 0
Read Time:7 Minute, 43 Second

ऊना: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारक व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को मैहतपुर बसदेहड़ा में ऊना सदर से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरेंद्र राजा बडिंग विशेष रूप से उपस्थित हुए।

अपने संबोधन में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री रहे हैं और 5 सालों में कमजोर ड्राइवर स्थापित साबित हुए हैं। जिन्होंने हिमाचल प्रदेश को खाई में धकेलने का काम किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने किया कहा कि अब केवल चंद दिनों की बात है जिसके बाद भाजपा का जाना तय है और कांग्रेस का आना तय है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस का शासन जनता का शासन होगा।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद हिमाचल में मित्रा दा ना चलदा की बात सच साबित होगी ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम विकास पर बात कर रहे हैं हम मुद्दों पर बात कर रहे हैं,जबकि भाजपा अब भी जुमले छोड़ रही है मुद्दों पर बात करने से डर रही है ।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह सहित अन्य भाजपा के नेता आ रहे हैं। हमसे पूछ रहे हैं कि महंगाई पर जवाब दो ? बढ़ते सिलेंडर के दाम पर जवाब दो? दालों के दाम पर जवाब दो? सरसों के तेल पर जवाब दो? पेट्रोल-डीजल पर जवाब दो? हिमाचल के कर्ज पर जवाब दो ?हिमाचल की बेरोजगारी पर जवाब दो? उन्होंने कहा कि इस पर कोई बात नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वास्तव में मुद्दों की बात ना करके केवल जुमले छोड़ करके जनता को भ्रमित करके वोट लेना चाहती है, जो समय चला गया है कि जनता भ्रम में नहीं आएगी, बल्कि जनता जवाब मांगती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो गारंटी दी हैं उन्हें तय समय में पूरा करेंगे।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी वर्ग से हमारा वादा है और कर्मचारी वर्ग अब बिना डरे कांग्रेसका खुलकर के समर्थन करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में व छत्तीसगढ़ में करके दिखाया है और हिमाचल प्रदेश में पहली कैबिनेट की बैठक में कांग्रेस की सरकार ओपीएस को लागू करेगी ।यह हमारा कर्मचारियों के साथ वायदा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो, उन्हें अपने जीवन यापन के लिए पेंशन मिले, इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने जो कहा है वह करके दिखाएंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जिनका हम सम्मान करते हैं, लेकिन उन्होंने पेंशन योजना बंद करके जीवन की सबसे बड़ी गलती की थी और प्रदेशों को उसे मानने के लिए विवश भी किया था। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस सत्ता में आकर कर्मचारियों की इस मांग को पूरा कर देगी।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महिलाओं के खाते में 15 सो रुपए देंगे। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, मनरेगा की दिहाड़ी ₹350 करेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के नौजवान को रोजगार मिले इसके लिए काम करेंगे। भाजपा के लिए काम किया है। हम प्रदेश के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्योग बड़े उद्योगों में काम ज्यादा हो लेकिन उद्योगों में हिमाचल के साथ सौतेला व्यवहार ना हो इसकी चिंता हम करेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की ट्रक यूनियन के साथ कांग्रेस खड़ी है और सत्ता में आकर भी खड़ी रहेगी हिमाचलीओ काम मिलेगा इसके लिए कानून बनाना पड़ा तो कानून बनाएंगे।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि किसी को बर्बाद नहीं होने देंगे बल्कि आबाद करेंगे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूछ रहे हैं कि आप पेशन कहां से देंगे? उन्होंने कहा कि आप सत्ता से जाओ ,हम दे कर के दिखा देंगे कि कैसे देनी है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आप खुद काम नहीं कर पाए ,हमारे ऊपर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपका दौर बहुत खत्म हो गया है ,अब कांग्रेस का दौरा रहा है और हिमाचल प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि कांग्रेस के हाथ में प्रदेश की कमान होगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आकर पूछ रहे हैं हिमाचल में कांग्रेस ने क्या किया है?मुकेश ने कहा कि जिस कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश को बनाया उससे पूछ रहे हैं कि क्या किया? उन्होंने कहा कि इस देश में कांग्रेस पार्टी एक विचार है, कांग्रेस पार्टी ने जहां आजादी की लड़ाई में काम किया वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस देश में आधुनिक विकास को आगे बढ़ाने का काम किया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमें तो भाजपा बताएं कि घपले क्या हुए हैं ?नौकरियां क्यों बेची है ?माफिया का राज रहा उसको संरक्षण किसने दिया है? मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लगातार कांग्रेस सवाल उठा रही है और मुख्यमंत्री भागने का काम कर रहे हैं. भाजपा के नेता मुंह छुपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब ऐसे बात नहीं चलेगी ,जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुटता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व प्रदेश के हितों की रक्षा करेगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सुनामी है और इस सुनामी में भाजपा के तंबू उखड़ जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %