मौलवी प्रकरणः दो पक्षो में मारपीट

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

रुद्रपुर: मदरसे की आड़ में बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में पीड़ित बच्चियों के परिवार संग पैरवी कर रहे युवक का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष ने घर पर घुस कर उसके परिजनों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मौलवी के खिलाफ पैरवी कर रहे व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मलसी में दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने गोली भी चलाई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मामला मौलवी प्रकरण से जुड़ा है।मलसी गांव में मदरसे की आड़ में मौलवी द्वारा अनेक नाबालिक बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था। इसके बाद गांव का रहने वाला नबी हसन बच्चियों के परिवारजनों के साथ मामले की पैरवी कर रहा था। कुछ समय से सोशल मीडिया के माध्यम से नबी हसन को धमकी भी मिल रही थी। मंगलवार की रात में नबी हसन और मोहम्मद खुर्शीद के बीच विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच जम कर हाथापाई के साथ साथ पथराव भी हुआ।

आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई। घटना में एक पक्ष से नबी हसन, आयशा, आरिफा, मोहम्मद हसन घायल हुए हैं। परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट करने का आरोप है। दूसरे पक्ष से शहीद अहमद, मोहम्मद यूसुफ, कबीर अहमद घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %