आनी में बादल फटने से आई बाढ़ में मां बेटी दबी, कई वाहन क्षतिग्रस्त
कुल्लू: जिला कुल्लू के आनी उपमण्डल की शाल पंचायत के खाडल गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने से आई बाढ़ में एक रिहायशी मकान क्षति ग्रस्त हुआ है जिसमें मां व बच्ची के दबने की मौत हो गई है। प्रशासन ने राहत कार्यों को तेज कर दिया है। राज्य आपदा प्रधिकरण के अनुसार दोनाें की मौत हो गई है। मरने वालों में 55 साल की महिला चावलू देवी और 17 साल की लडकी कृतिका शामिल हैं।
घटना वीरवार सुबह सवेरे हुई जब देयुठी की पहाड़ी पर बादल फटने से अचानक नाले का जलस्तर बढ़ गया व नाले ने भयंकर रूप धारण कर लिया। जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ा कि पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
बाढ़ के कारण पांच गाडियां और उसे बाइक बह गए। आनी बस अड्डे के समीप नाले के साथ बनी पांच दुकानें भी बाढ़ की चपेट में आ गई और नाले में समा गई। दुकानों में रखा सारा सामान भी बाढ़ में बह गया। प्रशासन की टीम द्वारा बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।
वहीं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि दोनों मंडी – कुल्लू सड़क मार्ग पर हुए भू सखंलन के कारण मार्ग बाधित है।