चारधाम यात्रा के लिए अब तक 25 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे

download (59)
0 0
Read Time:3 Minute, 51 Second

देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए अब तक 25 लाख 38 हजार 287 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। हालांकि मानसून के चलते यात्रियों की संख्या में कमी आई है।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा बारिश से आंशिक रूप से प्रभावित हुई है। मानसून के कारण अधिकांश हेली कंपनियों ने सेवा बंद कर दी है। मौसम के अनुकूल रहने पर दो-तीन हेलीकॉप्टर सेवा चल रही है। गंगोत्री राजमार्ग सुचारू है, जबकि भूस्खलन से प्रभावित यमुनोत्री राजमार्ग सुचारू हो गया है। रविवार शाम तक बदरीनाथ 3222, केदारनाथ 4117, यमुनोत्री 1105 व गंगोत्री 1835 तीर्थ यात्री पहुंचे। कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अभी तक गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे यात्रियों की संख्या 165612 रही है। हेमकुंड में कुछ दिनों पहले हुई बर्फबारी से मौसम सर्द बना हुआ। बावजूद हेमकुंड यात्रा सुचारू है।

गौड़ के अनुसार बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से अब तक तक 915838 तीर्थयात्री धाम पहुंचे हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 6 मई से रविवार शाम तक 8,47070 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। इसमें हेलीकॉप्टर से 82009 तीर्थयात्री शामिल हैं। अभी तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थ यात्रियों की संख्या 17,62,908 रही है।

इसी तरह गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से अब तक 4,37,912 व यमुनोत्री धाम में 3,37,467 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 7,75,379 रही है। उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 25,38,287 है।

मानसून की दस्तक के साथ ही प्रतिदिन के यात्रियों की संख्या में कमी आई है। बारिश और भूस्खलन से सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं, लेकिन यात्रा निरंतर चल रही है। प्रदेश सरकार, पुलिस-प्रशासन, आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पर्यटन, बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से यात्रियों से अपील की जा रही है कि मौसम के अलर्ट सहित बारिश-भूस्खलन तथा सड़कों की स्थिति के अनुसार यात्रा मार्गों पर आगे बढ़ें। अधिक बारिश होने पर सुरक्षित स्थानों पर रूक जाएं। रात्रि के समय यात्रा में सावधानी रखें।

उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों की सुविधा-सुरक्षा के लिए पंजीकरण को अनिवार्य किया है। तीर्थयात्री उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट से घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण तथा चारधाम के सभी फिजीकल रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर फोटोमैट्रिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed