मासिक दुर्गाष्टमी व्रत, नोट करे दिन तारीख और मुहूर्त

0 0
Read Time:2 Minute, 49 Second

पंचांग के अनुसार हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत किया जाता है जो कि देवी मां दुर्गा की साधना आराधना को समर्पित होता है इस दिन भक्त दिनभर का उपवास रखकर माता रानी की विधि विधान से पूजा करते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से जगत जननी का आशीर्वाद मिलता है और जीवन के कष्टों से भी राहत मिलती है साथ ही सुख समृद्धि बनी रहती है। इसके अलावा भक्तों की सारी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा मासिक दुर्गाष्टमी व्रत की तारीख और मुहूर्त की जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।

मासिक दुर्गाष्टमी की तारीख— हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 15 मई दिन बुधवार सुबह 4 बजकर 19 मनट पर हो जाएगा। वही इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 16 मई को सुबह 6 बजकर 22 मिनट पर होगा। ऐसे में मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत 15 मई को रखा जाएगा। आपको बता दें कि मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण कर पूजा का संकल्प करें और एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर माता की प्रतिमा स्थापित कर देवी का श्रृंगार करें फिर माता को लाल पुष्प अर्पित कर घी का दीपक जलाएं और धूपबत्ती दिखाकर माता की आरती करें। इसके बाद दुर्गा चालीसा, मंत्र का जाप करें और माता रानी को भोग लगाकर उनकी विधिवत पूजा करें।

इन मंत्रों का करें जाप— 1- ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।। 2- या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।। 3- या देवी सर्वभूतेषु तुष्टिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।। 4- सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %