लापता महिला का शव बरामद

0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second


किन्‍नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के यूला मार्ग पर मंगलवार को हुए हादसे में लापता महिला का शव बरामद कर लिया गया है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे के करीब पुलिस ने यूला खड्ड से शव को तलाश किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को सड़क हादसे में दंपती सहित बेटी की मौत हो गई थी। जबकि हादसे में एक महिला लापता थी। मंगलवार शाम को अंधेरा होने तक लापता महिला को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रहा।       

महिला का शव नहीं मिलने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया था।  और इसके बाद बुधवार सुबह तड़के पुलिस थाना प्रभारी टापरी किरण कुमारी, एएसआई खनेश शर्मा, आरक्षी सुधीर, आरक्षी घनश्याम, गृहरक्षक विक्रांत और जोगेश अन्य महिला को तलाशने में जुट गए। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद 11 बजे यूला खड्ड से शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त गंगासरणी (68), गांव यूला, तहसील निचार, जिला किन्नौर के तौर पर हुई है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार की फौरी राहत राशि दी गई है।एसपी किन्नौर अशोक रतन ने कहा कि हादसे में मृतकों के शवों का छोल्तु अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %