राज्यपाल से मिस उत्तराखंड ऐश्वर्या बिष्ट ने की मुलाकात
देहरादून: राज्यपाल ने मिस उत्तराखंड समत सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बालिकाओं व महिलाओं से वह बेहद प्रभावित हैं। राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के मंच उन्हें अपनी प्रतिभाओं को निखारने व स्वप्रेरणा के लिए आगे लाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं में चुनौती को स्वीकार करने व उससे निपटने का एक अलग ही जज्बा है। वो उत्तराखंड की दिव्यता की प्रतीक हैं।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने में उत्तराखंड की महिलाओं की बड़ी भूमिका है। उन्होंने ऐश्वर्या बिष्ट को फेमिना मिस इंडिया के फाइनल में चयन होने और प्रतियोगिता में जीत हासिल करने पर शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने सभी को केदारनाथ धाम की प्रतिकृति भेंट स्वरूप प्रदान की।
सिनामिट कम्युनिकेशन के निदेशक दिलीप सिंधी ने बताया कि मिस और मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता में यहां के युवाओं एवं युवतियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने अवगत कराया कि मिस उत्तराखंड ऐश्वर्या बिष्ट फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी चुनी गई हैं जो प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।