नेपाली फार्म से गुजरने वाले मंत्रियों का होगा घेराव

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

ऋषिकेश: नेपाली फार्म टोल प्लाजा विरोधी सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में टोल प्लाजा निरस्त करने एवं निरस्तीकरण के शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर 30वें दिन धरना एवं आठवें दिन क्रमिक अनशन जारी रहा।

आंदोलनकारियों ने ऐलान किया कि एक जुलाई से नेपाली फार्म क्षेत्र से गुजरने वाले सभी मंत्रियों का घेराव किया जाएगा।

धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा ऋषिकेश के विधायक अपने अड़ियल रवैये के कारण लिखित निरस्तीकरण का आदेश न लाकर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है। जनता ने भी यह ठान लिया है की निरस्तीकरण के लिखित आदेश के बगैर अब वो किसी भी कीमत पर धरना समाप्त नहीं करेंगे।

समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, संरक्षक भगवती प्रसाद सेमवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के अध्यक्ष देवेंदर सिंह रावत, राजेंद्र गैरोला, विजयपाल पवार, केदार सिंह रावत, सुरेश नेगी, नीरज चैहान क्रमिक अनशन में बैठे।

अनशन कारियों के समर्थन में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने सहयोगी साथियों के साथ धरना स्थल में आकर अपना समर्थन व्यक्त किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %