पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी, कार्रवाई के निर्देश

0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उनके नाम पर नौकरी दिलाने को लेकर साढ़े चार लाख की ठगी करने वाले को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। एक एनआरआई को पर्यटन विभाग में नौकरी दिलवाने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नाम का इस्तेमाल किया गया। मंत्री ने सीओ सिटी हरिद्वार जूही मनराल को कार्रवाई के निर्देश दिए।

सतपाल महाराज ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। उनके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि वह हर उस व्यक्ति को जानते हैं जो उनसे मिलने आते हैं। उनके संज्ञान में आया है कि चांदपुर, बिजनौर निवासी किसी सुंदर लाल नाम के व्यक्ति ने मेरे साथ खिंचवाई।

इस फोटो को आधार बनाकर नितिन चौहान नाम के एनआरआई से फजीर्वाड़ा कर साढ़े चार लाख रुपये की ठगी की गई। महाराज ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी सुन्दर लाल नाम के व्यक्ति को नहीं जानते। यदि कोई व्यक्ति उनके साथ फोटो खिंचवा कर उनका नाम लेकर धोखाधड़ी कर रहा है तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।

आईएएनएस

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %