बागवानी मंत्री जगत नेगी ने कहा- किलो के हिसाब से सेब खरीद यूनिवर्सल कार्टन पर जल्द होगा निर्णय

2588416-jagat-singh-negi-3
0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

शिमला: बागवानी मंत्री जगत नेगी ने कहा कि सरकार लगातार बागवानी की समस्या को लेकर विचार-विमर्श कर रहीं हैं। बागवानों के हितों को लेकर सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। जल्द ही सरकार सेब खरीद को लेकर यूनिवर्सल कार्टन व वजन के हिसाब से सेब की बिक्री को लेकर निर्णय लेगी। वहीं APMC एक्ट जैसे बागवानों के हित के निर्णय होंगे।

उन्होंने बताया कि बागवानी समस्याओं को लेकर सरकार जल्द निर्णय लेने जा रही है। उन्होंने बताया कि इन व्यवस्थाओं को लागू करने के लिए जरूरत हुई तो कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा। कानून में बदलाव भी किया जा सकता है। बागवानी मंत्री जगत नेगी ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सरकार बागवानी समस्याओं के निवारण को लेकर गंभीर है। सरकार के प्रयासों को देख कर विरोधी घबरा गए है।

इसलिए मुद्दा समाप्त नहीं होने दे रही है।उन्होंने बताया कि किसान बागवानों से हाल ही में बैठक की गई है, जिनमें प्रदेश के 54 बागवानी संगठनों को बुलाया गया था। सरकार लगातार बागवानी से जुड़ी समस्याओं पर बातचीत कर रही है। जल्द ही कुछ फैसले लेने जा रही है।

उन्होंने बताया कि सेब बिक्री अथवा यूनिवर्सल कार्टन को लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा। इसी वर्ष से इसे लागू किया जाएगा। वहीं एपीएमसी एक्ट जैसे अन्य बागवानी हित के मुद्दों पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %