वन मंत्री बोले-भ्रष्टाचार पर सरकार सख्तए जांच आते ही होगी कार्रवाई
देहरादून: वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। ऐसे अधिकारियों जिन पर भ्रष्टाचार के जांच चल रही है रिपोर्ट आते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को वन मुख्यालय के मंथन सभागार में विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार पर सख्त एक्शन लेने की बात कही है। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जएगा।
उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के निलंबन से लेकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति तक की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वन भूमि में अवैध कब्जों को रोकना, वनाग्नि की घटनाओं पर रोक लगाने और त्वरित एक्शन लेने और वन कानूनों की आड़ में लोगों का उत्पीड़न नहीं होने नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विभाग के एक-एक विषय को समझने की कोशिश की जा रही है। सरकार जनता के हित में और विभाग के बेहतरी के लिए हर एक बेहतर कदम उठाने के लिए संकल्पित है। इसके लिए होमवर्क किया जा रहा है।