कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने किया सांसद खेल महाकुंभ-2 के चौथे चरण का शुभारंभ
ऊना: सांसद खेल महाकुंभ दो के चौथे चरण के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लोअर बसाल में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की 38 टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पनोह और समूरकलां की टीमों के मुकाबले से हुआ। यह टूर्नामेंट दो स्थानों पर खेल जाएगा, जिसमे बसाल में 10 मैच होंगे व डुमखर में 27 मैच होंगे। इनमें सेमी फाइनल व फाइनल के मैच भी शामिल हैं।
इस अवसर पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ती रुचि बहुत ही सुखद पहलू है। उन्होंने कहा कि सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा आरंभ किया गया यह प्रयास आज फलीभूत हो रहा है। युवा बढ़चढ़ कर खेलों में भाग ले रहे हैं। इस अनूठे आयोजन के माध्यम से क्षेत्र की ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे।