भोजन न मिलने से बंदर भी कर रहे जंगलों की ओर पलायन

monki
0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

हरिद्वार:  उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के कारण सभी वर्गों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के कारण कर्फ्यू लगाया गया है। जिससे हरिद्वार के मंदिरों व धार्मिक स्थानों आदि में रहने वाले बंदरों को भी परेशानी हो रही है।

जानवरों से प्यार करने वाले बहुत से लोग अपने-अपने स्तर पर उन्हें खाना-पानी आदि देने की व्यवस्था कर रहे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार पुलिस के जवान मुकेश डिमरी ने कोरोना कर्फ्यू में परेशान बंदरों की भूख मिटाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने आमजन से भी अनुरोध किया है कि वह भी अपने आसपास किसी भी जानवर को भूखा न रहने दें और उनका ख्याल रखें।

डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि हरिद्वार क्षेत्र में कई ऐसे वन्यजीव थे जोकि मानव आबादी वाले इलाकों में रहने के अधीन हो गए थे। मानव की सहायता से उन्हें भोजन आसानी से प्राप्त हो जाता था। लेकिन अब कोरोना कर्फ्यू लगने से उन्हें भोजन में काफी समस्या आ रही है।

मगर देखा जाए तो कहीं न कहीं यह एक अच्छे संकेत हैं, क्योंकि भोजन न मिलने के कारण यह बंदर अब जंगलों की ओर जाने लगे हैं। इनके साथ-साथ मनुष्य के लिए भी अच्छा है। इनके शहर में रहने से कई जगहों पर वन्यजीव संघर्ष का माहौल हो गया था। जिसके चलते काफी दिक्कतें होने लगी थीं। यह बंदर आए दिन कभी बच्चों पर या महिलाओं पर भोजन के लिए हमला कर देते थे। जोकि वन विभाग के लिए एक चुनौती भरा था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %