मौसम विभाग ने जताई आशंका, येलो व ऑरेंज अलर्ट किया जारी

0 0
Read Time:1 Minute, 21 Second

देहरादून: मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिये पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों व राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका जताने के साथ ही पर्वतीय व मैदानी इलाकों में बारिश का येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %