चार धाम यात्रा व वीकेंड प्लान लागू किए जाने को लेकर बैठक

2
0 0
Read Time:3 Minute, 10 Second

टिहरी: चार धाम यात्रा को सुगम बनाने व वीकेंड प्लान लागू करने को लेकर क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर श्रीमती अस्मिता मंमगाई ने होटल संचालकों, ऑटो विव्रफम यूनियन के अध्यक्षों, राफ्ट सचलाक व रेटल बाइक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वीकेंड पर रूट डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया।

आज यहां चार धाम यात्रा को सुगम बनाने तथा मुनि की रेती क्षेत्र में वीकेंड प्लान लागू किए जाने की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेश अनुसार क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर, श्रीमती अस्मिता ममगाईं द्वारा यातायात कार्यालय मुनि की रेती में होटल मालिक संचालक, अध्यक्ष ऑटो विक्रम यूनियन, राफ्ट संचालक तथा रेंटल बाइक संगठन के पदाधिकारी के साथ उनकी विभिन्न समस्याओं को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में यातायात का वन वे ट्रैफिक प्लान लागू किए जाने, चार धाम यात्रा को सुगम बनाने, सुविधा जनक पार्किंग तथा जाम की समस्या से संबंध में विचार विमर्श किया गया। गोष्ठी में वीकेंड दिवस शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को ट्रैफिक प्लान (चूक तिराहा, ब्रह्मानंद मोड, खारा स्रोत पुल तथा विट्ठल आश्रम होते हुए तपोवन तिराहा तक तथा भद्रकाली, ब्रह्मानंद मोड, खारा स्रोत पुल तथा विट्ठल आश्रम होते हुए तपोवन तिराहा तक) लागू किए जाने, राफ्ट की गाड़ियों को अनावश्यक सड़क पर खड़ा न किए जाने, रेंटल बाइकों को आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के उपरांत ही स्कूटीध्बाइक दिए जाने तथा ऑटो विक्रम को निर्धारित स्टैंड में खड़ा किए जाने आदि को लेकर हिदायत भी दी गई। उक्त गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश साह, निरीक्षक यातायात नदीम अतहर, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे, चैकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, चैकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चैकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा तथा यातायात उपनिरीक्षक मुकेश कुमार तथा यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed