प्रेस से मिलिए, कार्यक्रम के तहत भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और ऑलराउंडर क्रिकेटर स्नेह राणा ने की पत्रकारों से भेंट

0 0
Read Time:3 Minute, 22 Second

देहरादून:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य के साथ ऑलराउंडर क्रिकेटर, उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के तहत प्रदेश के पत्रकारों से मुखातिब हुईं। इस अवसर पर उनके कोच नरेन्द्र शाह भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान स्नेह ने कहा कि उत्तराखंड में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, आज हर क्षेत्र में लड़कियां बेहतर से बेहतर कार्य करने के साथ लगातार आगे बढ़ रही हैं।

राणा ने कहा कि आज प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म देने की आवश्यकता है और इसके लिए अब बीसीसीआई ने राज्य में एसोसिएशन गठित कर दी है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन से काफी महिला क्रिकेटरों को आगे आने का मौका मिल रहा है।

उन्होंने खुद के बारे में बताते हुए कहा कि पांच साल के बाद उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्य के रूप में अवसर मिला है। और इस अवसर को उन्होंने इंग्लैंड में भुनाया है। उन्होंने कहा कि अपनी टीम को जितना बेहतर कर सकूं इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही हुं। और आगे बेहतरीन से बेहतरीन खेलना चाहती हूं।

टीम की वरिष्ठ सदस्य मितालराज को लेकर उन्होंने कहा कि वह उनकी रोल मॉडल हैं, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

इस मौके पर राणा के कोच नरेन्द्र शाह ने कहा कि नौ वर्ष की उम्र में स्नेह ने लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब से परेड ग्राउंड के एक छोटे से हिस्से से खेलना शुरू किया था, इसका श्रेय कोच किरन शाह को जाता है जो उनके गांव में पहुंची और वहां से इस हीरे को तराशा । नरेन्द्र शाह ने आगे कहा कि लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब पत्थरों से सोना पैदा करता है जिसका स्नेह राणा जीता जागता उदाहरण है।

इस अवसर पर उत्तरांचल प्रैस क्लब द्वारा स्नेह राणा, कोच नरेन्द्र शाह व किरन शाह को स्मृति चिन्ह भेंट भी किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नेगी व संचालन राजू पुशोला ने किया।। इस अवसर पर क्लब के कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, कोषाध्यक्ष विकास गुसांई, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी बिष्ट, कार्यकारिणी सदस्य अजय राणा, श्रीनिवास पंत, मनोज जायडा, दीपक फरस्वाण, भगवती प्रसाद कुकरेती आदि पत्रकार उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %