मीडिया टीम को देनी होती है दैनिक परीक्षा, प्राप्त करने हैं दैनिक परिणामः बलूनी

baluni
0 0
Read Time:2 Minute, 46 Second

देहरादून: भरतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने राजधानी देहरादून के आईडीटीआर प्रेक्षागृह में आयोजित भाजपा की प्रदेश स्तरीय मीडिया कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बलूनी ने कार्यशाला में उपस्थित राज्य के विभिन्न जिलों से आए मीडिया प्रभारियों को संबोधित किया। उन्होंने टेलीविजन मीडिया, प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन मीडिया, एवं फेसबुक, ट्विटर पर चलने वाली मीडिया गतिविधियों मे आने वाले बदलावों के बारे में बताया। बलूनी ने उनसे इन सभी माध्यमों का उपयोग भाजपा पार्टी, के तहत केंद्रीय एवं राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु टिप्स दिए।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा कि, हमारे विधायकों सांसदों और जनप्रतिनिधियों को समय.समय पर जनता के बीच जाकर परीक्षा देनी होती है। पर हम मीडिया टीम वालों को प्रतिदिन परीक्षा देनी होती है। और प्रतिदिन उससे परिणाम भी हासिल करना होता है। मीडिया प्रभारी ने कहा कि पार्टी मीडिया टीम में काम करने वालों को स्पेस भी जल्द मिलता है। उन्होंने स्वयं का, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज, स्वर्गीय अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, निर्मला सीतारमण का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सभी पार्टी की मीडिया टीम से जुड़े रहे और शीर्ष पर पहुंचे।

अनिल बलूनी ने कहा कि की मीडिया टीम में काम करते हुए आदमी रथ पर जा सकता है परंतु एक गलत बाइट देने अथवा एक गलत समाचार देने के कारण पथ पर भी आ सकता है। यहां गलती की गुंजाइश नहीं है।

कार्यशाला को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं चुनाव सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह व सत्र अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने भी संबोधित किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %