विद्यालय  में लगी भीषण आग, छात्रों ने भागकर बचाई जान

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

चमोली: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में गुरुवार की सुबह हड़कंप मच गया। यहां राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में भीषण आग लग गई। तड़के शॉर्ट सर्किट से आग लगते समय कई बच्चे वहां सोए हुए थे। आग की ऊंची लपटें से हुई तपिश से छात्रों की नींद खुल गई और उन्होंने भाग कर जान बचाई। बताया गया कि बिल्डिंग हाल जो कि टिन और फाइबर का बना हुआ है इस फैब्रिकेटेड हाल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। हाल के कुल चार पार्ट बने हुए हैं, जिसमें तीन भाग में बच्चे रात में सोते हैं। चौथे भवन के चौथे हिस्से में बच्चों के रजाई गद्दे, सामान तथा खेल का सामान रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि उसी स्टोर वाले कमरे से आग शुरू हुई, देखते ही देखते पूरे फैब्रिकेटेड हाल में लग गई, जिससे पूरे विद्यालय में अफरा तफरी मच गई।

इस दौरान घटना की सूचना विद्यालय प्रबंधन द्वारा थाना गैरसैंण पुलिस और फायर सर्विस को दी गयी। बताया गया कि नवोदय विद्यालय परिसर में टिन और फाइबर से बने हॉल में पार्टीशन कर बनाये गये चार कमरों वाले एक भवन में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क गई। इस दौरान भवन के तीन कमरों में बच्चे सो रहे थे। अग्निकांड के समय वहां करीब 50 छात्र और स्टाफ के लोग थे।

गनीमत रही कि अन्य कमरों के आग पकड़ने से पहले सभी बच्चे कमरे खाली कर बाहर भाग गये।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %